-
Reena Dutta-Kiran Rao, Lauren Bright-Sony Razdan, Salma Khan- Helen, Neelima Azeem-Supriya Pathak, Resham Tipnis-Lata Sabharwal relationship: बॉलीवुड अपने आप में एक संसार है और यहां ऐसे किस्से भी सुनने को मिलते हैं, जो आम जीवन में संभव नहीं होते। यहां आज आपको ऐसे स्टार्स से मिलाने जा रहे हैं, जिन्होंने दूसरी शादी तो की, लेकिन उनकी पहली पत्नी से दूसरी पत्नी का संबंध बहुत मधुर हैं। जी हां, सौतनों के बीच दोस्ती जैसा रिश्ता है। दो स्टार्स तो ऐसे हैं जिनका किस्सा सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। एक स्टार की एक्स और पहली पत्नी साथ में अपना बर्थडे मनाती हैं। वहीं एक स्टार की पत्नी ने खुद उनकी दूसरी शादी में मदद की थी। तो चलिए आज आपको ऐसे ही कुछ जोड़ों से मिलवाएं।
-
लॉरेन ब्राइट-सोनी राज़दान महेश भट्ट की पत्नियां हैं। लॉरेन ब्राइट पूजा भट्ट की मां हैं और महेश भट्ट की पहली पत्नी। इन्होंने शादी के बाद अपना नाम किरन भट्ट रख लिया था। बता दें कि किरन और सोनी राजदान के बीच संबंध बहुत सामान्य थे। पूजा जब महेश की दूसरी शादी से नाराज थीं तब उनकी मां किरन ने ही उन्हें समझाया था। इसके बाद से ही सोनी के साथ पूजा के संबंध भी सामान्य हो सके थे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/malaika-arora-aamir-khan-hrithik-roshan-and-these-stars-have-good-relations-with-ex-wife-husband-even-after-divorce/1736233/"> इन स्टार्स के तलाक के बाद भी एक्स वाइफ से हैं अच्छे संबंध, कोई साथ में मनाता है बर्थडे तो कोई छुट्टियां</a> )
-
-
सलमान खान की मां और सलीम खान की पहली पत्नी सलमा खान और दूसरी पत्नी हेलेन के बीच बहनों की तरह रिश्ता है। यही नहीं सलमा के तीनों बेटे यानी सलमान, अरबाज और सोहेल भी हेलेन को मां की तरह ही सम्मान देते हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rajkumar-irfan-khan-rishi-kapoor-sushant-singh-rajput-bollywood-was-also-not-involved-in-these-famous-stars-funeral/1736165/"> राजकुमार ही नहीं, इन फेमस स्टार्स की अंतिम यात्रा में भी शामिल नहीं हुआ था बॉलीवुड का कोई सितारा</a> )
-
पंकज कपूर की पहली पत्नी नीलिमा अज़ीम और दूसरी पत्नी सुप्रिया पाठक भले ही एक-दूसरे से मिलती नहीं, लेकिन दोनों एक-दूसरे का सम्मान करती हैं। नीलिमा के बेटे शाहिद कपूर भी अपनी दूसरी मां सुप्रिया पाठक के बहुत करीब हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rajkumar-irfan-khan-rishi-kapoor-sushant-singh-rajput-bollywood-was-also-not-involved-in-these-famous-stars-funeral/1736165/"> राजकुमार ही नहीं, इन फेमस स्टार्स की अंतिम यात्रा में भी शामिल नहीं हुआ था बॉलीवुड का कोई सितारा</a> )
-
टीवी एक्टर संजीव सेठ की पहली पत्नी रेशमा टिपनिस और दूसरी पत्नी लता सभरवाल के बीच भी दोस्ताना रिश्ता है। आपको जानकर आश्चर्य होगा रेश्मा ने खुद अपने पति संजीव की दूसरी शादी में मदद की थी और उनकी शादी की तैयारिंया की थीं। हालांकि, संजीव और रेश्मा शादी के 11 साल बाद अलग रहने लगे थे और तब संजीव को लता से प्यार हुआ था। संजीव ने शादी से पहले रेश्मा से इजाजत मांगी थी।(All Photos: Social Media)
